*Gyan Prakash Dubey*
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को लिखा पत्र, सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज
संभल 12 जनवरी 25.
पूर्व आईपीएस और जन अधिकारी सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखकर सीओ अनुज चौधरी पर वर्दी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भजन सुनाने को भी सेवा नियमावली का उल्लंघन मानते हुए इसकी शिकायत डीआईजी से की थी।
अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया
इस मामले में संभल एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी का बयान दर्ज किया जाएगा। अधिकारी इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देंगे। अब सवाल यह है कि क्या गदा उठाने के मामले में सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?
कौन हैं अनुज चौधरी?
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का नाम रोशन करने वाले अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे। अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी न केवल अपनी मजबूत कद-काठी और फिटनेस के लिए मशहूर हैं, बल्कि अपने बेधड़क अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।
मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी ने 1997 से 2014 तक राष्ट्रीय कुश्ती में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल और एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते। उन्हें 2001 में लक्ष्मण अवार्ड और 2005 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद, वह 2012 में उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्त हुए।
अब देखना होगा कि इस विवाद का अंजाम क्या होता है और अनुज चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
मामले के अनुसार सीओ अनुज तिवारी द्वारा किष्किंधा से आए हुए रथ यात्रा के दौरान जुलूस में न केवल आगे चले बल्कि गदा को भी लिए हुए थे |
NGV PRAKASH NEWS