Gyan Prakash Dubey
ओवरलोड ट्रक पलटने से 3 बच्चों की मौत, 1 घायल
खीरी 14 जनवरी 25.
खीरी जिले में उत्तर प्रदेश परिवहन और पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ। गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक पलटने से चार बच्चे इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
घटना गोविंद शुगर मिल ऐरा के देवी पुरवा गन्ना तौल केंद्र से ओवरलोड गन्ना भरकर चीनी मिल जा रहे ट्रक (यूपी 22 टी 4702) की है। ट्रक कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के टेगनहा गांव में सड़क किनारे रखे खोखे पर पलट गया। हादसे के दौरान सड़क किनारे खेल रहे बच्चे ट्रक के गन्ने के नीचे दब गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में रुहान (3), आशमा (7), और मेहनूर (2) की मौत हो गई। वहीं, फरहीन नामक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
NGV PRAKASH NEWS