जी. पी. दुबे
9721071175
हरैया पुलिस ने 1.470 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, अभियुक्त पर दर्ज हैं दर्जनभर केस
हरैया, 15 जनवरी 2025 (NGV PRAKASH NEWS)
थाना हरैया पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए महूघाट-अमारी बाजार रोड स्थित पुलिया के पास से 1.470 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान श्यामू सोनकर (उम्र 24 वर्ष), निवासी खटीकहिया हनुमान गढ़ी, थाना हरैया, जनपद बस्ती के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर अवैध स्मैक के साथ महूघाट अमारी बाजार मार्ग पर सक्रिय है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1.470 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
श्यामू सोनकर पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट से जुड़े कुल 12 मुकदमे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त था और क्षेत्र में नशे की सप्लाई के लिए कुख्यात था।
हरैया में बढ़ रहा नशे का दुष्चक्र
हरैया नगर पंचायत में युवाओं के बीच नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक साल में नशे की वजह से आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने अपनी जान गंवा दी है। पुलिस और प्रशासन के सख्त प्रयासों के बावजूद नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है।
पुलिस की टीम में ये अधिकारी थे शामिल
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, उपनिरीक्षक रुदल सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह और कांस्टेबल योगेश यादव शामिल थे।
NGV PRAKASH NEWS की विशेष रिपोर्ट
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक बड़ा संदेश है।