
युवती से सामूहिक दुष्कर्म व धर्मांतरण मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की मां और बहन की तलाश जारी
लखनऊ 24 जनवरी 25
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और धर्मांतरण के आरोप में मुख्य आरोपी आरिफ हुसैन के दो सगे भाइयों, नईम और मोमिन, को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद की रहने वाली पीड़िता ने इन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुरानी दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस अब मुख्य आरोपी आरिफ, उसकी मां और बहन की तलाश में जुटी हुई है।
2009 में शुरू हुई पीड़िता की त्रासदी
पीड़िता वर्ष 2009 में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने लखनऊ आई थी। अंसल इलाके में रिश्तेदार के घर रहने के दौरान उसकी मुलाकात सुशांत गोल्फ सिटी के अवध विहार निवासी आरिफ हुसैन से हुई। आरिफ ने खुद को सोनू सिंह और हाउसिंग कंपनी का निदेशक बताया था। नौकरी का झांसा देकर उसने पीड़िता को किराए के मकान में बुलाया, जहां नशीली चाय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण
आरिफ ने अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता का शोषण शुरू किया। गर्भपात कराने के बाद उसने पीड़िता का धर्म परिवर्तन कराकर नाम बदलकर साहिबा रख दिया। आरिफ ने काजी को बुलाकर अपनी मां, बहन, भाइयों और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह कराया। इसके बाद जबरन नमाज और कलमा पढ़वाने के साथ उसे मांस खाने पर मजबूर किया।
देह व्यापार में धकेलने की कोशिश
आरिफ ने न केवल पीड़िता पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला, बल्कि उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश भी की। आरिफ के बड़े भाई मोमिन ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
सितंबर में पीड़िता ने आरिफ, उसके परिवार और दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कराया। एसीपी गोसाईंगंज किरन यादव ने बताया कि नईम और मोमिन को मंगलवार को पुरानी दिल्ली के सेलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
*NGV PRAKASH NEWS

