बच्ची के पेट में हो रहा था दर्द, लेकर गए डॉक्टर के पास: डॉक्टर ने बताया तो खिसक गया परिजनों के ..

भोपाल 28 जनवरी 25.
भोपाल में एक 14 साल की बच्ची के साथ एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
जहां शादीशुदा और एक बच्चे का बाप पडोसी नें उसके साथ दुष्कर्म किया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 24 अक्टूबर की है, जब बच्ची घर में अकेली थी। अकेली पाकर हैवान ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला ।
जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई। मामला का खुलासा तब हुआ जब लड़की के पेट में दर्द हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जाँच शुरू कर दी है।

भोपाल के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई इस घटना से सभी को हिलाकर रख दिया है।
पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है। 24 अक्टूबर को जब वह घर में अकेली थी, तब पड़ोस में रहने वाले पंकज ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसको धमकी देते हुये कहा की अगर किसी से
बताया तो वह उसे जान से मार देगा | बच्ची ने डर के वजह से किसी को यह बात नहीं बताई | पंकज प्राइवेट अस्पताल में सफाई का काम करता है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब
शनिवार को बच्ची के पेट में दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करके बताया कि वह तीन महीने की गर्भवती है।
यह सुनकर परिवार वाले सदमे में आ गए। मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती बताई। बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं। मां बंगलों में सफाई का काम करती है और पिता मजदूरी।

मामले में
थाना प्रभारी बीके संधू ने बताया कि 25 साल के आरोपी पंकज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पंकज शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *