

सप्ताह भर से लापता सद्दाम उर्फ शिव शंकर टांडा में मिला
बस्ती, 31 जनवरी 2025 –
नगर बाजार क्षेत्र में सप्ताह भर से लापता सद्दाम उर्फ शिव शंकर को पुलिस ने टांडा में खोज लिया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह पत्नी को छोड़कर भागा नहीं था, बल्कि अपने मामा के घर गया था। मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण पत्नी को गलतफहमी हो गई थी।
पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई थी गुहार
बुधवार को सद्दाम उर्फ शिव शंकर की पत्नी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और सनसनी फैला दी कि उसका पति पिछले एक सप्ताह से लापता है। उसने सीओ स्वर्णिमा सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि धर्म परिवर्तन की वजह से पति के परिवार के लोग नाराज हैं और उन्होंने उसे गायब कर दिया है।
इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जिससे उसका लोकेशन टांडा में मिला। पुलिस ने उसे वहां से बरामद कर लिया।
शादी, धर्म परिवर्तन और लापता होने की पूरी कहानी
नगर कस्बे की एक युवती का वहीं के सद्दाम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 18 जनवरी को युवती ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और फिर मुकर जाने का केस दर्ज कराया।
20 जनवरी को नाटकीय घटनाक्रम में सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिव शंकर रख लिया और दावा किया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है। इसके बाद थाने के मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई।
21 जनवरी को हिंदू संगठनों ने अमहट घाट पर गंगाजल से स्नान कराकर उसे हिंदू धर्म में शामिल कराया।
परिवार पर लगाए थे गंभीर आरोप
बुधवार को युवती ने सीओ को बताया कि सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बनने की वजह से उसके पति के परिवार के लोग आगबबूला हो गए। उन्होंने पति को मारपीट कर जबरन घर ले गए और तभी से उसका कोई पता नहीं था।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है। पति-पत्नी दोनों साथ रहने के लिए राजी हैं और उन्होंने पुलिस से कहा कि अब वे साथ रहेंगे।
NGV PRAKASH NEWS

