निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करें एवं सामान के गुणवत्ता पर ध्यान दें- मंडलायुक्त अखिलेश सिंह

निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं, समय पर गुणवत्ता सुनिश्चित करें – मंडलायुक्त अखिलेश सिंह

बस्ती, 28 फरवरी 2025
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी परियोजनाओं की बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट ली और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं तथा वित्तीय और भौतिक प्रगति को निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें

निर्माण कार्य में देरी नहीं होगी बर्दाश्त

मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की गति को बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि जो भी कार्य पूरा हो चुका है, उसे तुरंत संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए। वहीं, जो कार्य प्रगति पर हैं, उनमें मानवश्रम बढ़ाकर तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए

CMIS पोर्टल पर अद्यतन जानकारी जरूरी

उन्होंने निर्देश दिया कि सीएमआईएस (CMIS) पोर्टल पर सभी आंकड़ों को नियमित रूप से अपडेट किया जाए ताकि जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो। साथ ही, मंजूर की गई धनराशि का उपयोग नियमों के तहत पारदर्शिता के साथ किया जाए

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक का संचालन उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार, जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, एडीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *