
टावर पर चढ़ी महिला को चार घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित उतारा गया
लालापुर। बसहरा तरहार गांव में सोमवार सुबह 11:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला 40 मीटर ऊंचे ट्रांसमिशन पावर टावर पर चढ़ गई। पति से विवाद के बाद नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे। चार घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई।
पति से विवाद के बाद लिया खतरनाक कदम
बसहरा तरहार निवासी अजय कुमार पटेल और उनकी पत्नी वंदना के बीच सोमवार सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद के बाद अजय घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद वंदना भी निकली और करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में पहुंच गई, जहां ट्रांसमिशन पावर लाइन के लिए 40 मीटर ऊंचा टावर लगा था। अचानक वह टावर पर चढ़ने लगी।
गांववालों की भीड़ जुटी, पुलिस और प्रशासन हरकत में आया
ग्रामीणों ने जब यह देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही लालापुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार, एसीपी बारा और पावर ट्रांसमिशन विभाग के एसडीओ मुकेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ट्रांसमिशन लाइन की आपूर्ति बंद कराई गई। पुलिस और प्रशासन लगातार महिला से नीचे उतरने की अपील करता रहा, लेकिन वह रोती रही और नीचे उतरने से इनकार करती रही।
भाई के समझाने पर उतरी नीचे
करीब दो घंटे की कोशिशों के बावजूद जब वंदना नीचे नहीं उतरी, तो उसका भाई संदीप पटेल नरैना करछना से मौके पर पहुंचा। उसने भावुक अपील करते हुए कहा, “नीचे उतर आओ, माता-पिता मर जाएंगे। जो तुम कहोगी, वही होगा।” इसके बाद वंदना धीरे-धीरे नीचे उतरने लगी, लेकिन अचानक उसका पैर फिसलने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और सिपाही राहुल पटेल, राकेश सिंह व लाइनमैन राकेश भारतीय टावर पर चढ़े। रस्सी के सहारे महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
पति पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
अस्पताल में जांच के बाद महिला की हालत सामान्य पाई गई। पूछताछ में वंदना ने बताया कि उसका पति अजय उसे प्रतिदिन मारता-पीटता है। सोमवार सुबह भी उसे पीटा गया था, जिससे नाराज होकर उसने जान देने के लिए टावर पर चढ़ने का फैसला किया।
पति ने की भावुक अपील
घटना के दौरान पति अजय कुमार भी मौके पर पहुंचा और रोते हुए पत्नी से नीचे उतरने की गुहार लगाने लगा। उसने दो वर्षीय पुत्री सृष्टि की दुहाई देते हुए कहा, “वंदना, नीचे उतर आओ, आज के बाद जैसा तुम कहोगी, वैसा ही करूंगा। अगर तुम नहीं उतरी तो मुझे जेल हो जाएगी।”
चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस, प्रशासन और परिवारवालों की कोशिशें रंग लाईं और महिला को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
NGV PRAKASH NEWS
