
जिले में आग का कहर जारी, कई गांवों में तबाही का मंजर
NGV PRAKASH NEWS | बस्ती, 5 अप्रैल 2025
बस्ती जनपद में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। तेज हवाओं और सूखे मौसम के चलते जिले के कई गांवों में भीषण आग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तेज पछुआ हवा जहां आग में घी का काम कर रहा है | वहीं किसानों की मेहनत की कमाई उनकी आंखों के सामने जलकर राख हो जा रहा है| कितने ही ग्रामीण परिवारों का आंग से घर जल गया और वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं |
बरकटहिया पुरवां में तीन घर जलकर राख
विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत अगौना के बरकटहिया पुरवां में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पप्पू चौहान के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते जय सिंह और राम चरन के घर तक फैल गई। तीनों घरों में रखा कपड़ा, अनाज, चारपाई, आभूषण समेत अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
घटना के समय तीनों परिवार खेतों में गेहूं की कटाई करने गए हुए थे, जिससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तीन परिवार अब बेघर हो चुके हैं। ग्रामीणों, कलवारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था।

रामपुर रोटी गांव में जली 50 बीघा गेहूं की फसल
वहीं, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रोटी गांव में भीषण आग ने किसानों की साल भर की मेहनत को राख कर दिया। अज्ञात कारणों से लगी आग ने करीब 50 बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। तेज हवाओं ने आग को और भी विकराल बना दिया, जिससे खेतों में खड़ी फसल मिनटों में जलकर खाक हो गई।
सूचना मिलते ही मुंडेरवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। थाना प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
हरैया क्षेत्र में दर्जनों घरों में आग से भारी नुकसान
हरैया थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में भी शुक्रवार को अज्ञात कारणों से दर्जनों घरों में आग लग गई। आग ने कई घरों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
घटना आमा पांडे गांव के पास की है, जहां नेशनल हाईवे से मात्र एक किलोमीटर दूर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते नहीं पहुंच सकी। हालांकि थाना हरैया प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और बचाव कार्य में जुटे रहे।

वहीं इसी थाना क्षेत्र में दिन में लगी आग से कई मवेशी जलकर जख्मी हो गए |
स्थिति भयावह, शासन से त्वरित सहायता की मांग
जिले में लगातार हो रही आग की घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ग्रामीण और किसान अब शासन से त्वरित राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
NGV PRAKASH NEWS
