
प्रतापगढ़: प्रेम-प्रसंग में महिला की मौत, गर्भपात के दौरान गई जान – प्रेमी और डॉक्टर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गेहूं के खेत में महिला का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में प्रेमी इरफान और डॉक्टर नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम-प्रसंग और गैरकानूनी गर्भपात से जुड़ा है, जिसके चलते महिला की मौत हो गई।
4 महीने की गर्भवती थी मृतका
मृतक महिला की पहचान शहनाज बानो के रूप में हुई है, जिसकी शादी अंतू क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मकबूल अहमद से हुई थी। मकबूल वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी करता है। शहनाज अपने ससुर के साथ घर पर रहती थी। इसी दौरान उसका संबंध इरफान नामक युवक से हो गया, जिसका ननिहाल अंतू में है।
2 अप्रैल को घर से फरार हुई थी महिला
शहनाज बानो 2 अप्रैल की रात अपने प्रेमी इरफान के साथ घर से फरार हो गई थी। उसके ससुर ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिन बाद महिला का शव लालगंज थाना क्षेत्र के गौतमपुर वार्ड में गेहूं के खेत में मिला।
गर्भपात के दौरान हुई मौत, शव फेंककर भागे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि शहनाज बानो 4 महीने की गर्भवती थी। वह अपने प्रेमी इरफान के साथ लालगंज स्थित निजी संजीवनी अस्पताल में गर्भपात कराने पहुंची थी। वहीं डॉक्टर नफीस द्वारा किए गए गर्भपात के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की मौत हो गई। इसके बाद इरफान और डॉक्टर ने शव को बाइक से खेत में फेंक दिया और फरार हो गए।
अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, कार्रवाई शुरू
घटना के सामने आने के बाद एसडीएम लालगंज और डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ने संजीवनी नर्सिंग होम और कल्पना अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक डॉ. हसनैन के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने बिना कानूनी अनुमति के गर्भपात किया, जो कि पूरी तरह अवैध है।
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इरफान और डॉ. नफीस को जेल भेज दिया है। यह मामला न केवल प्रेम-प्रसंग का, बल्कि अवैध मेडिकल प्रक्रियाओं और कानून की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है।
NGV PRAKASH NEWS
