
अमरोहा में वायरल प्रेम विवाह: मुस्लिम महिला ने अपनाया हिंदू धर्म, 19 वर्षीय युवक से की शादी
अमरोहा, 10 अप्रैल 2025।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी ने चर्चा का विषय बन लिया है। 30 वर्षीय शबनम ने हिंदू युवक शिवा से विवाह कर न सिर्फ सभी सामाजिक बाधाओं को तोड़ा, बल्कि विवाह से पहले अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म भी अपना लिया। अब वह शिवानी के नाम से जानी जा रही हैं।
शबनम की यह तीसरी शादी है। पहले पति से तलाक के बाद उन्होंने तौफीक नामक युवक से निकाह किया था, जिससे उन्हें तीन संतानें हुईं। तौफीक, जो कि सैदनवाली गांव का निवासी है, 2011 में एक सड़क दुर्घटना के बाद दिव्यांग हो गया था। इस बीच शबनम और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 19 वर्षीय शिवा की नज़दीकियां बढ़ने लगीं। 5 अप्रैल को शबनम ने तौफीक से तलाक मांगा और इसके तुरंत बाद हिंदू धर्म अपनाकर शिवा से शादी कर ली।
हसनपुर के सर्किल ऑफिसर दीप कुमार पंत के अनुसार, यह विवाह दोनों की सहमति से हुआ है और इसमें कोई जबरदस्ती या कानूनी बाधा नहीं है।
शिवा के पिता दाताराम सिंह ने कहा, “हम अपने बेटे के फैसले के साथ हैं। अगर दोनों खुश हैं, तो हमें भी कोई आपत्ति नहीं। हमारी बस यही कामना है कि दोनों आपसी समझ और प्रेम से जीवन बिताएं।”
वहीं दूसरी ओर, शबनम के पूर्व पति तौफीक ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा, “उसने मुझे धोखा दिया। अब मैं कुछ नहीं कहना चाहता। बस इतना कि धोखा देना गलत था। अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा।”
जानकारी के मुताबिक, शबनम के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। इससे पहले मेरठ में भी उसकी शादी हो चुकी थी, जो तलाक में खत्म हुई।
शादी के बाद शबनम उर्फ शिवानी और शिवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों ने कहा, “हमने अपनी मर्जी से शादी की है और कोई भी हमारी जिंदगी में दखल न दे। हम दोनों बहुत खुश हैं।”
इन दोनों की प्रेम कहानी एक मॉर्निंग वॉक से शुरू हुई थी। रोज सुबह टहलते समय शिवा की मुलाकात शबनम से होती थी, और धीरे-धीरे बातचीत गहराती चली गई। एक-दूसरे से मिलने-जुलने का सिलसिला बढ़ा और फिर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाकर शादी करने का निर्णय लिया।
NGV PRAKASH NEWS
