गन्ने के गूझा लदे ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क


गन्ने के गूझा लदे ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बस्ती 9 अप्रैल 25.

परसा–परशुरामपुर मार्ग पर स्थित गोपीनाथपुर बाजार में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। गन्ने का गूझा (खोइया) लादकर ले जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर 22 वर्षीय विजय कुमार चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। विजय, निवासी डेबरी, थाना छपिया, जनपद गोंडा, किसी कार्यवश बाजार आए थे। उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर सड़क पार करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बभनान चीनी मिल से खोइया लेकर आ रहा था। हादसा इतना भयानक था कि विजय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम जारी था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग से आए दिन ओवरलोडेड वाहन गुजरते हैं और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती, जब तक कोई गंभीर हादसा न हो जाए।

👉 यहां बताते चलें कि 7 अप्रैल 25 को ऐसे एक ट्रक द्वारा बभनान में बाइक को टक्कर मार दिया गया था जिसमें बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी |

इस संबंध में परशुरामपुर थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रक को थाने पर खड़ा कर दिया गया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *