
वाराणसी गैंगरेप केस पर सख्त हुए प्रधानमंत्री मोदी, हवाई पट्टी पर ही अफसरों से मांगा जवाब
– NGV PRAKASH NEWS
वाराणसी, 11 अप्रैल 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे, लेकिन हवाई अड्डे पर उतरते ही उनका पहला सवाल विकास योजनाओं की बजाय एक दिल दहला देने वाले गैंगरेप केस को लेकर था। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री ने पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को अलग ले जाकर वाराणसी में हाल ही में सामने आए 19 वर्षीय छात्रा के सामूहिक बलात्कार मामले की पूरी जानकारी ली।
पीएम मोदी ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए और इस मामले में “उच्चतम स्तर पर कठोर कार्रवाई” सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ठोस व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
क्या है मामला?
वाराणसी के पांडेयपुर इलाके की रहने वाली एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ 29 मार्च से लेकर 3 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्थानों पर 23 युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। युवती स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रही थी।
घटना की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता को उसका जानकार राज विश्वकर्मा कैफे में ले गया और बलात्कार किया। इसके बाद एक के बाद एक कई युवकों ने अलग-अलग दिनों में उसके साथ रेप किया। रिपोर्ट के मुताबिक, 6 दिनों में 23 युवकों ने बारी-बारी से अलग-अलग स्थानों पर युवती को दरिंदगी का शिकार बनाया। युवती कभी अपनी सहेली के घर पहुंचती तो कभी रास्ते में कोई नया शिकार उसे अपने साथ ले जाता।
पुलिस अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी बेहद डरी हुई है और बार-बार टूट रही है। उन्होंने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस सख्त पहल से प्रशासन में हलचल है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
– NGV PRAKASH NEWS
