
उच्च शिक्षा प्राप्त फरहान तासीर बना हाई-प्रोफाइल चोर, मथुरा जीआरपी ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार
– NGV PRAKASH NEWS
मथुरा, 11 अप्रैल 2025।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पृष्ठभूमि किसी फिल्मी किरदार जैसी लगती है। आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है, जिसने देश की शीर्ष यूनिवर्सिटियों से पढ़ाई की है और एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर भी कार्य कर चुका है। लेकिन कोविड काल में नौकरी छूटने के बाद वह अपराध के रास्ते पर उतर गया।
जीआरपी के अनुसार, फरहान ने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया है और इसके बाद पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
ऐसे हुआ गिरफ्तारी का खुलासा
9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसने एक डॉक्टर को निशाना बनाया और उनका पर्स, एप्पल मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड चुरा लिया। बाद में एटीएम से 1.26 लाख रुपये निकाल लिए गए।
डॉक्टर की शिकायत पर मथुरा जीआरपी ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से फरहान को ट्रेस कर उड़ीसा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 50,000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
जीआरपी का कहना है कि फरहान की शैक्षिक योग्यता और उसका करियर बेहद प्रभावशाली रहा है, लेकिन नौकरी जाने के बाद वह गलत संगत और आर्थिक दबाव में अपराध की ओर बढ़ गया।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसी किसी वारदात में शामिल रहा है।
– NGV PRAKASH NEWS
