
जिला महिला अस्पताल में नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
बस्ती। जिला महिला चिकित्सालय में सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर न्यायालय के आदेश से कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता दुबौलिया थाना क्षेत्र की निवासी है। उसने न्यायालय में दी तहरीर में बताया कि 2 जुलाई 2023 को आरोपी उसके घर आए। वे पहले से परिचित थे और उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके साथ ही रहने के लिए सरकारी आवास मिलने की बात भी कही।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने नौकरी के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। नौकरी की उम्मीद में उसने अपने गहने बेचकर और पास में रखे रुपये मिलाकर 80 हजार रुपये नगद, फोटो, आधार कार्ड आदि दस्तावेज उन्हें दे दिए।
इसके बाद आरोपी प्रदीप वर्मा उसे गाड़ी से एक मकान में ले गया, जहां अन्य आरोपी भी मौजूद थे। वहां पूछताछ के बहाने खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अगली सुबह आरोपियों ने उसे गांव के पास छोड़ दिया और जल्द ज्वाइनिंग करवाने का झांसा देते रहे। जब नौकरी नहीं मिली और उसने विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी दी।
न्याय न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों—राम नवल वर्मा, प्रदीप वर्मा, अरुण वर्मा (सभी निवासी इटवाराजा, थाना पैकोलिया) और सूर्य प्रकाश यादव (निवासी वार्ड नं. 14, चंद्रशेखर आजाद नगर, बभनान, थाना गौर)—के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एसएचओ राना डीपी सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
NGV PRAKASH NEWS
