
आगरा जामा मस्जिद में मांस से भरा झोला फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार, इलाके में फैला तनाव
आगरा के मंटोला इलाके स्थित जामा मस्जिद में बृहस्पतिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब मस्जिद परिसर में जानवर के सिर और मांस से भरा एक झोला पाया गया। यह मामला शुक्रवार सुबह सामने आया, जिससे जुमे की नमाज़ से पहले क्षेत्र में तनाव फैल गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हरकत नजरुद्दीन नामक व्यक्ति ने की थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में नजरुद्दीन को स्कूटी पर मस्जिद में प्रवेश करते और परिसर के भीतर पैकेट रखते हुए देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि उस स्कूटी को एक स्थानीय मांस की दुकान के सामने खड़ा पाया गया था, जिसके आधार पर पूछताछ की गई और नजरुद्दीन की पहचान हुई। वह टीला नंदराम इलाके का रहने वाला है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है कि क्या उसने यह कृत्य अकेले किया या किसी साजिश के तहत।
अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मांस के सैंपल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
घटना के बाद शुक्रवार को नमाज के तुरंत बाद मस्जिद के बाहर भीड़ जुट गई और आरोपी के लिए मौत की सज़ा की मांग करने लगी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
संवेदनशीलता को देखते हुए जामा मस्जिद और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की है।
NGV PRAKASH NEWS
