
सास-दामाद केस में जेठानी के खुलासे ने मचाई सनसनी, हत्या की साजिश का आरोप
अलीगढ़, 18 अप्रैल 2025 — अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस केस में अब महिला की जेठानी ने चौंकाने वाले खुलासे कर इलाके में सनसनी फैला दी है। जेठानी का कहना है कि उनकी देवरानी अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी ने अपने दामाद राहुल के साथ मिलकर पति जितेंद्र को मारने की साजिश रची थी।
बता दें कि बेटी की शादी से महज 9 दिन पहले अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी। यह मामला जब सामने आया तो पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। अब 10 दिन बाद दोनों को पुलिस ने बिहार में नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
जेठानी ने आरोप लगाया है कि अनीता की शादी को 20 साल हो चुके हैं, और वो अब पति पर हिंसा का आरोप इसलिए लगा रही है क्योंकि राहुल उसकी जिंदगी में आया। उन्होंने कहा, “पिछले 6 महीने से ही उसे पति बुरा लगने लगा था, वरना उससे पहले कोई शिकायत नहीं थी।”
उन्होंने आगे दावा किया कि अनीता ने अपने देवर को मथुरा ले जाकर मारने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने प्लानिंग के तहत जितेंद्र को मथुरा चलने को राजी भी कर लिया था, लेकिन ऐन वक्त पर उसने जाने से मना कर दिया।
गांव की एक अन्य महिला ने भी अनीता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “वो कह रही है कि सिर्फ 200 रुपये और एक साड़ी लेकर घर से निकली थी, लेकिन फिर मॉल में शॉपिंग के पैसे कहां से आए? घर से जेवर और बेटी के लिए बनाए गहने भी ले गई।”
महिला ने राहुल को भी फ्रॉड बताया और कहा कि उसका काम महिलाओं को फंसाना और फिर उन्हें छोड़ देना है।
परिवार वालों का कहना है कि जितेंद्र एक शरीफ आदमी है, जो परिवार के लिए मेहनत करता है और कभी अनीता पर हाथ भी नहीं उठाता था। अब अनीता झूठे आरोप लगाकर अपनी करतूतों को छिपाने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि या तो अनीता अपने पति से माफी मांगे या फिर पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
NGV PRAKASH NEWS

