मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक दी यह चेतावनी


नई दिल्ली | 18 अप्रैल 2025
देशभर में मौसम ने बदला मिजाज, पहाड़ों से मैदान तक असर, आंधी-बारिश के आसार

भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। पश्चिमी भारत में हीट वेव की मार, उत्तर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और आंधी-बारिश, और पूर्व में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के टकराव ने समूचे देश के मौसम को प्रभावित कर दिया है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के मैदानी इलाकों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। कई स्थानों पर तेज आंधी, धूल भरी हवाएं और गरज-चमक के साथ प्री-मानसून बारिश की संभावना जताई गई है। यह बदलाव एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक बना रह सकता है।

बर्फबारी का मैदानों पर असर शुरू
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में बढ़ोतरी फिलहाल थमती दिख रही है।

बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर में भी सक्रिय रहेगा मौसम
पूर्वी भारत के राज्यों—बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है।

हीट वेव से फिलहाल राहत, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ कर रहे हैं सक्रियता
अप्रैल के पहले सप्ताह में जहां लू की चेतावनी दी गई थी, वहीं अब हिमपात और पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में बढ़ोतरी थमती नजर आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की लगातार सक्रियता के चलते इस बार अप्रैल के अंत तक भीषण गर्मी का प्रकोप नहीं दिखेगा।

IMD का मानना है कि प्रशांत महासागर में ला-नीना की कमजोर होती गतिविधि भी मौसम में उतार-चढ़ाव का कारण बनी हुई है। फिलहाल उत्तर भारत में एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 अप्रैल तक असर दिखा सकता है, जिसके बाद एक और नया विक्षोभ दस्तक देने को तैयार है।

देश के कई हिस्सों में होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं और पूर्व से आ रही नम हवाओं के टकराव से देश के उत्तर-पश्चिम भागों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना रह सकता है, लेकिन बारिश की गतिविधियों के चलते गर्मी फिलहाल काबू में रहेगी।

— NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *