
गोंडा: सास-दामाद के बीच पनपा प्रेम, शादी से पहले दोनों हुए फरार, अयोध्या में रचाई शादी
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारयहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्यार का पुल मोबाइल फोन पर घंटों बातचीत के जरिये तैयार हुआ। यह मामला पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में कुछ समय पहले घटी इसी तरह की घटना की याद दिलाता है।
जानकारी के मुताबिक, गोंडा के दुबौलिया थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवक की शादी चार महीने पहले जिले के एक गांव में तय हुई थी। शादी पक्की होने के बाद युवक का होने वाली दुल्हन से बातचीत शुरू हुई, लेकिन धीरे-धीरे वह लड़की की मां से भी लगातार संपर्क में रहने लगा। मोबाइल पर सास और दामाद के बीच घंटों बातें होती थीं, जो लड़की के घरवालों को भी खटकने लगीं।
अलीगढ़ की घटना से सबक लेते हुए लड़की वालों ने युवक से रिश्ता तोड़कर उसकी शादी कहीं और तय कर दी। नौ मई को नई जगह बारात आने वाली थी। बावजूद इसके युवक और महिला के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा।
शादी में अब महज कुछ दिन ही बचे थे कि तीन दिन पहले सास और होने वाला दामाद अचानक गायब हो गए। महिला के परिजनों ने पहले खुद उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो गोंडा के खोड़ारे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, फरार सास और दामाद ने अयोध्या के किसी मंदिर में शादी रचाई है और इसके बाद दोनों कर्नाटक के बेंगलुरु शहर चले गए हैं। पुलिस युवक के परिवार से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है।
गोंडा जिले में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग अलीगढ़ की पुरानी घटना से तुलना कर रहे हैं।
(NGV PRAKASH NEWS)

