
लखनऊ, 01 मई 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर का विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ताजा मामला यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी का है, जिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. बनर्जी ने पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग पोस्ट किए, जिनमें बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इन पोस्ट के सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और डॉ. बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 5 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट्स यूनिवर्सिटी और आम जनमानस में तीखी प्रतिक्रिया का कारण बने हैं।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े दर्जनों छात्र-छात्राएं लखनऊ यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस पहुंचे और डॉ. बनर्जी से मुलाकात की कोशिश की। हालांकि, प्रोफेसर ने छात्रों से मिलने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में छात्रों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। अंततः छात्रों ने डॉ. बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ भी इसी तरह का मामला सामने आया था। उन पर भी विवादित पोस्ट करने का आरोप है और उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है और साफ संकेत दिए हैं कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS

