
दाढ़ी कटवाओ, तिलक मिटाओ… सहारनपुर के नर्सिंग कॉलेज का फरमान, भड़के हिंदू संगठन
सहारनपुर – जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में छात्रों की दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खोलवाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने इन धार्मिक प्रतीकों को हटाने का निर्देश दिया, जिसका विरोध करने पर छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। इस मामले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान कॉलेज की एक छात्रा द्वारा ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे मामला और भड़क गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की लंबाई 6 सेकंड बताई जा रही है।
विरोध की अगुवाई कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हरीश कौशिक और दिग्विजय पंडित ने आरोप लगाया कि कॉलेज के एक शिक्षक ने जबरन धार्मिक प्रतीकों को हटाने को कहा और विरोध करने वाले छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया गया। उन्होंने छात्रा को भी निष्कासित करने की मांग की, जिसने धार्मिक नारा लगाया था।
कॉलेज में घंटों तनावपूर्ण माहौल रहा, हालांकि बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और मामला फिलहाल ठंडा हुआ।
NGV PRAKASH NEWS

