
डीआईजी बस्ती ने रेंज स्तरीय मासिक समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था को लेकर दिये सख्त निर्देश
अपराध नियंत्रण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, और प्रभावी पैरवी पर विशेष ज़ोर
बस्ती, 15 मई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र, दिनेश कुमार पी. की अध्यक्षता में बुधवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपदों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत परिक्षेत्रीय कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में डीआईजी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने हत्या, दहेज हत्या, फिरौती, गंभीर चोट जैसे जघन्य अपराधों में त्वरित विवेचना, आरोपियों की गिरफ्तारी और प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए ताकि समयबद्ध न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
महिला अपराधों पर विशेष संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बलात्कार, अपहरण और पॉक्सो अधिनियम से जुड़े मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर 100% गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा पीड़ितों को समय से आर्थिक सहायता दी जाए।
डीआईजी ने कहा कि लूट, डकैती, चोरी, वाहन चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों की संपत्ति की जब्ती कर गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। वहीं, साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक “डिजिटल वॉरियर्स” तैयार करने तथा आमजन को जागरूक करने की बात भी कही गई।
गोष्ठी में दिये गये कुछ प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:
- NDPS एक्ट और अवैध शराब पर सघन अभियान
- ऑपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे
- सभी लंबित विवेचनाओं व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान
- ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों में अधिक से अधिक सजा
- साइबर अपराध की रोकथाम हेतु कार्यशालाएं व प्रशिक्षण
- थानों पर खड़े वाहनों का ऑपरेशन क्लीन के तहत निस्तारण
- डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई व चालकों का सत्यापन
समीक्षा बैठक में डीआईजी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी ITSSO पोर्टल, IGRS, NCCRP और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी थानों में ई-साक्ष्य अपलोडिंग की सतत निगरानी की जाए।
इस गोष्ठी में एसपी बस्ती अभिनन्दन, एसपी संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन सहित तीनों जनपदों के रीडर व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
NGV PRAKASH NEWS

