
डेढ़ साल तक नाबालिग से करते रहे कुकर्म, पांच आरोपी नाबालिग पकड़े गए, एक फरार
NGV PRAKASH NEWS
सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर संवेदनशील इंसान को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना सिर्फ कानून का नहीं, इंसानियत का भी इम्तिहान है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाला एक मासूम नाबालिग पिछले डेढ़ साल से अपने ही जैसे कुछ नाबालिग लड़कों की हैवानियत झेलता रहा। ये 5 से 6 लड़के उसे डरा-धमका कर उसके साथ बार-बार कुकर्म करते रहे। अब जाकर सच्चाई सामने आई है, जब बच्चा धीरे-धीरे टूटने लगा और अंततः उसने परिजनों को सब कुछ बता दिया।
परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई महीनों से गुमसुम रहने लगा था। न बाहर खेलने जाता, न ठीक से खाता-पीता, और न ही स्कूल जाने में रुचि दिखाता। धीरे-धीरे उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसने दो बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश तक की। यह देख परिवार को शक हुआ और जब उन्होंने प्यार से बच्चे से बात की तो उसने अपनी आपबीती बता दी। उसने बताया कि मोहल्ले और पास के इलाके के कुछ नाबालिग लड़के उसे धमकी देते रहे — जान से मारने, सगाई तुड़वाने और बदनाम करने की। डर के मारे वह चुप रहा, लेकिन अंदर ही अंदर टूटता गया।
परिजनों की शिकायत पर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने फौरन कार्रवाई शुरू की। एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने वैज्ञानिक, तकनीकी और संवेदनशील तरीके से जांच की। पांच नाबालिग आरोपियों की पहचान कर उन्हें निरुद्ध किया गया और बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। उनसे पूछताछ कर कई अहम सुराग भी जुटाए गए हैं। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया

