
सड़क पर निकला तमाचे का असर: चालक ने शव उतार दिए
वाराणसी 25 मई 25.
शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे रथयात्रा चौराहा कुछ देर के लिए एक अलग ही दृश्य का गवाह बना। एक मामूली सी गलती पर यातायात पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक को ऐसा थप्पड़ जड़ा कि सड़क पर पांच शव उतर आए। तमाचे की आवाज़ जितनी तेज थी, उतनी ही तेज़ थी उसके बाद की हलचल।
पिकअप चालक सुरेश, जो हरिश्चंद्र घाट की ओर जा रहा था, का कहना था कि वह अपनी गाड़ी को लाल सिग्नल पर रोकने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वाहन कुछ कदम आगे बढ़ गया। बस, इतनी सी बात पर पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर उसके गाल पर पांचों उंगलियों का निशान छोड़ दिया।
ये तमाचा इतना असरदार था कि सुरेश ने अपनी गाड़ी से शवों को उतारकर बीच सड़क पर सजा दिया। लोग सकते में आ गए—काली पॉलीथीन में लिपटे ये शव और गुस्से में तमतमाया हुआ सुरेश। पुलिसकर्मी का चेहरा भी देखते ही बनता था। आखिरकार, स्थानीय लोगों ने माहौल को संभाला। सुरेश का गुस्सा उतरा और वह शवों को वापस लादकर हरिश्चंद्र घाट की ओर निकल पड़ा।
सुरेश की बात कितनी सच है? ये तो सीसीटीवी कैमरों की नज़रें ही तय करेंगी। लेकिन शनिवार की रात, रथयात्रा चौराहा पर, एक थप्पड़ ने सबको झकझोर कर रख दिया।
NGV PRAKASH NEWS

