


Gyan Prakash Dubey
बस्ती, 2 जून 2025
पिछले 12 घंटों के भीतर बस्ती जिले के कलवारी सर्किल क्षेत्र में दो शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पहला मामला थाना कप्तानगंज क्षेत्र के रैजल गांव का है, जहां सोमवार रात 10:00 बजे एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थाना कप्तानगंज पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक की पहचान ध्रुव चंद्र चौधरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लिहाजा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है, जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की तफ्तीश पुलिस की ओर से जारी है।
👉 वहीं, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के खड़ौआ तिराहे पर सामने आई। आज सुबह यहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शव करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का प्रतीत होता है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले की भी बारीकी से जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

