मामा दिल्ली में रह गया कमाता इधर भांजा मामी को लेकर हुआ फरार

मामी-भांजे के रिश्ते को लगा इश्क का तड़का: मामा की गैरहाजिरी में मामी को लेकर फरार हुआ भांजा, थाने पहुंचा पीड़ित पति

बदायूं, 14 जून 2025
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां उघैती थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने आरोप लगाया है कि उसका सगा भांजा उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। पीड़ित पति दिल्ली में कबाड़ी का काम करता है और जब वह रोजी-रोटी के लिए बाहर था, उसी दौरान उसके घर में ये इश्क की पटकथा लिख दी गई।

पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी 10 जून की सुबह 10 बजे दवा लेने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। जब पति ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो फोन बंद मिला। पत्नी की कोई खबर न मिलने पर वह अगले ही दिन दिल्ली से बदायूं पहुंचा और थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

शिकायत के अनुसार, पत्नी घर से जाते समय अलमारी में रखे करीब 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई। पति को शक है कि उसकी पत्नी पहले से ही उसके भांजे के संपर्क में थी और दोनों ने योजना बनाकर यह कदम उठाया।

मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भांजा अक्सर मामी से मिलने आया करता था और मामा की गैरहाजिरी में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। कुछ लोग इसे मामी-भांजे के प्रेम प्रसंग का अंजाम बता रहे हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उघैती थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामी-भांजे की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

📝 NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *