

NGV PRAKASH NEWS
बहराइच में नमाज पढ़कर लौट रहे व्यक्ति की बीच सड़क पर कुल्हाड़ी और चाकू से हत्या, दो नकाबपोश हमलावर फरार
बहराइच, 18 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात में दो नकाबपोश हमलावरों ने एक व्यक्ति की बीच सड़क पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। घटना नानपारा थाना क्षेत्र के हाईवे तिराहे के पास करीब तीन बजे की है। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मेहरबान नगर के मजरा फुलवरिया निवासी सहबूल अली (55) पुत्र शाह मोहम्मद के रूप में हुई है। सहबूल नमाज अदा कर कब्रिस्तान की मस्जिद से साइकिल से घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
कुल्हाड़ी से सिर पर वार, फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों में से एक ने सहबूल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि दूसरे ने चाकू से उसकी गर्दन और पेट पर कई वार किए। गंभीर चोटों के कारण सहबूल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
प्राथमिक जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सहबूल एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद दो वर्ष पहले जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के बाद वह हाय पेपर पेट्रोल टंकी के पास अपना मकान बनाकर रह रहा था और आगे के हिस्से में चिकन और बिरयानी की दुकान चला रहा था।
घर से 50 मीटर की दूरी पर घात लगाकर किया हमला
हमलावरों ने वारदात को अंजाम उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर दिया। सहबूल जैसे ही मस्जिद से लौटते हुए घर के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा।
इस निर्मम हत्या की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
📝 NGV PRAKASH NEWS
