
वीडियो कॉल पर युवक ने दो बच्चों की मां से की अश्लील चित्र दिखाने की मांग..
बदायूं के कुंवर गांव की घटना, महिला मित्र से विवाह की ज़िद में युवक ने की आत्मघाती हरकत
बदायूं, 14 जून 2025।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक रहस्यमयी मौत की गुत्थी फेसबुक, वीडियो कॉल और कॉल डिटेल एनालिसिस के जरिए सुलझा ली गई है। मामला आत्महत्या का निकला, जबकि शुरुआत में परिजनों ने इसे हत्या बताकर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना 7 जून की रात की है, जब उसहैत थाना क्षेत्र के कुंवर गांव निवासी अमित कुमार अपने साथियों ताराचंद, पप्पू और जाफर के साथ खेत में शराब पी रहा था। रात करीब 10 बजे ताराचंद ने अमित की तबीयत बिगड़ने की सूचना घर पर दी। जब परिजन पहुंचे तो अमित को चारपाई पर पड़ा पाया, उसके पेट पर मोबाइल और पास ही देसी तमंचा रखा था। उसकी दाहिनी आंख के पास गोली का गहरा घाव था।
पुलिस ने मौके से मोबाइल, एक जिन्दा कारतूस, एक खाली खोखा, और दीवार से टकराकर गिरी गोली बरामद की। जांच में यह सामने आया कि गोलीकांड की प्रकृति हत्या से अधिक आत्महत्या की ओर संकेत कर रही थी। फॉरेंसिक टीम ने भी प्रारंभिक रूप से यही इशारा किया।
मोबाइल कॉल डिटेल की पड़ताल में पुलिस को एक नंबर पर 18 बार कॉलिंग का रिकॉर्ड मिला। यह नंबर उन्नाव के फतेहपुर चौरासी गांव की एक महिला का निकला। जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। महिला ने बताया कि उसने अपने देवर रवि के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर अमित से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक पहुंची और अमित उससे शादी की जिद करने लगा।
महिला ने बताया कि 7 जून की रात को अमित शराब के नशे में उसे वीडियो कॉल कर रहा था। वह शादी की जिद कर रहा था और मना करने पर गुस्से में आकर तमंचा दिखाने लगा। एक गोली उसने हवा में चलाई, और फिर अचानक दूसरी गोली खुद पर चला दी। यह सब वीडियो कॉल पर लाइव हुआ। महिला डर के मारे कॉल काट चुकी थी और बाद में संपर्क नहीं किया।
महिला के अनुसार अमित अक्सर अश्लील बातें करता था और वीडियो कॉल पर तमंचा व कारतूस भी दिखाता था। घटना की रात उसने अश्लील तस्वीरें दिखाने की जिद की थी। मना करने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी और आखिरकार उसे अंजाम दे डाला।
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि पहले परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन साक्ष्य और तकनीकी विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि मामला आत्महत्या का है। तीन नामजद में से दो युवकों से पूछताछ की गई और उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे खेत से जा चुके थे।
अब पुलिस तमंचा, कारतूस, खोखा और बरामद गोली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है। रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि गोली अमित ने खुद चलाई थी। साथ ही फिंगरप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक परीक्षण भी कराए जा रहे हैं।
📰 NGV PRAKASH NEWS
