भीषण सड़क हादसे में सड़क पर बिखर गई लाशें

महोबा में मौत का सफर: शराब, रफ्तार और लापरवाही ने छीनी पांच जिंदगियां
■ बहू की दूसरी विदाई की खुशियां मातम में बदलीं, तीन चचेरे भाई समेत पांच की दर्दनाक मौत
NGV PRAKASH NEWS | महोबा | 17 जून 2025

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच परिवारों को अनंत शोक में डुबो दिया। नशे में धुत चालक, तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी ने मिलकर ऐसा कहर बरपाया कि बहू की दूसरी विदाई की तैयारी करने वाला परिवार अब शवों को देख बेसुध है।

■ 100 की रफ्तार, शराब के नशे में झूमता चालक और भयानक मंजर…

घटना बेलाताल-श्रीनगर मार्ग पर ननौरा गांव के पास हुई, जहां 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक ईको वैन अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कार में फंसकर 20 मीटर तक घिसटते चले गए। इसके बाद कार और बाइक 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

■ बहू की विदाई की जगह उठा जनाज़ा

मूल रूप से बगरौन गांव निवासी उदयभान अपने छोटे भाई की पत्नी की दूसरी बार विदा कराने के लिए महोबा से श्रीनगर जा रहे थे। ईको वैन में उनके साथ उनके बच्चे, रिश्तेदार और चालक रामपाल सवार थे। रास्ते में कार चालक ने शराब ठेके पर रुककर शराब पी, और इसके बाद लहराते हुए कार चला रहा था। दुर्घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले उसने एक बाइक को मुश्किल से बचाया, लेकिन अगली ही बाइक उसकी रफ्तार की भेंट चढ़ गई।

■ एक ही बाइक पर तीन लोग, न हेलमेट, न सावधानी

बाइक सवार भरतलाल (42), अजय (18) और संजय (19) तीनों कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव के रहने वाले थे और एक ही बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से लौट रहे थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार के पलटने से चालक रामपाल (35) और उदयभान का फुफेरा भाई विनोद (27) भी जिंदगी की जंग हार गए। अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज महोबा जिला अस्पताल में जारी है।

■ चाय-नाश्ते के बहाने लिया था नशे का घूंट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले कार चालक ने शराब ठेके पर रुककर शराब पी थी, जबकि बाकी सवार चाय-नाश्ता कर रहे थे। कुछ ही मिनटों में खुशी की यात्रा मौत के सफर में बदल गई। हादसे की खबर जब घर पहुंची, तो जहां दूसरी विदा की तैयारी चल रही थी, वहां शवों के इंतजार में विलाप सुनाई देने लगा।

■ एक फैसला और बच गई एक जान

उदयभान का भाई हीरालाल, जो भी कार में सवार था, सामान लाने के लिए श्रीनगर कस्बे में पहले ही उतर गया था। शायद यही एक निर्णय उसकी जान बचा गया। लेकिन उसके सामने हादसे की खबर ने सब कुछ तोड़ कर रख दिया।

■ सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

■ पुलिस कर रही जांच, लेकिन सवाल बाकी हैं…

एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच कराई जा रही है। हालांकि इस हृदय विदारक दुर्घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशा, लापरवाही और नियमों की अनदेखी सिर्फ वाहन चालकों की नहीं, पूरे समाज की जान ले सकती है।


NGV PRAKASH NEWS सभी नागरिकों से अपील करता है—
नशे में गाड़ी न चलाएं, हेलमेट पहनें, और यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि एक छोटी सी चूक कई जिंदगियों को तबाह कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *