जिले की कानून व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक सख्त :दिए कड़े निर्देश

Gyan Prakash Dubey

बस्ती में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अहम बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश

बस्ती, 18 जून 2025।
जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एक उच्चस्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक, साइबर थाना, एचटीयू और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने विगत तीन वर्षों में भारतीय दंड संहिता (भा.दं.वि.), बीएनएस, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही संपत्ति से संबंधित अपराधों—जैसे लूट, नकबजनी, चोरी, झपटमारी और वाहन चोरी—के दर्ज अभियोगों पर भी गंभीर चर्चा की गई।

गोष्ठी में 31 मई 2025 तक के पंजीकृत मामलों की समीक्षा के साथ-साथ लंबित विवेचनाओं, पार्ट पीआई अभियोगों, वांछित अपराधियों और इनाम घोषित अपराधियों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

पुलिस अधीक्षक ने सीएम डैशबोर्ड फीडिंग, ऑपरेशन त्रिनेत्र, और नाकाबंदी योजना के अंतर्गत चिन्हित स्थलों पर की गई कार्रवाई का विश्लेषण किया। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई और प्रस्तावित कार्रवाई पर भी चर्चा हुई।

बैठक में 15 जून 2025 तक के जनशिकायती प्रार्थना पत्रों एवं पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई। इसके साथ ही विगत माह चलाए गए विशेष अभियानों के अंतर्गत 10 वर्षीय गंभीर अपराधों और गोवध अधिनियम के मामलों में आरोपितों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई पर भी प्रकाश डाला गया।

वसूली वारंट व गैर-जमानती वारंट की तामील हेतु विशेष अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा ई-ऑफिस प्रणाली, डिजिटल वारियर्स, टॉप-10 अपराधी और माफिया विरोधी अभियानों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा और विश्वास बहाली के लिए टीम भावना से कार्य करें और पेंडिंग मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निस्तारित करें।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी सहित जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक ,चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे|

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *