
सोनम रघुवंशी की कहानी फीकी पड़ी… उत्तराखंड में प्रेम में अंधी बीवी ने रचा खौफनाक साजिश, प्रेमी संग मिलकर पति को मार जंगल में फेंका शव!
कोटद्वार/मुरादाबाद, 21 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS
देशभर को दहला देने वाली राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड की कहानियों को पीछे छोड़ते हुए एक और दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखंड के कोटद्वार से सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ अपने पति की हत्या की, बल्कि शव को जंगल में फेंक आकर ऐसे बैठ गई जैसे कुछ हुआ ही न हो। साजिश ऐसी रची कि पुलिस भी वजह जानकर सन्न रह गई।
यह सनसनीखेज मामला मुरादाबाद निवासी 56 वर्षीय रविंद्र कुमार की हत्या से जुड़ा है। पुलिस को बीते दिनों कोटद्वार के जंगल में रविंद्र का शव संदिग्ध हालत में मिला। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, परतें खुलती गईं और कहानी एक खौफनाक मोड़ लेती गई।
प्रॉपर्टी और अवैध रिश्तों का खूनी खेल
रविंद्र मुरादाबाद के राम गंगा विहार स्थित पॉश इलाके में एक तीन मंजिला आलीशान मकान के मालिक थे। ये मकान उन्होंने दिल्ली की पुश्तैनी जमीन बेचकर खरीदा था और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसी मकान से रविंद्र को मोटा किराया भी मिलता था।
लेकिन कहते हैं, धन और मोह जब रिश्तों पर हावी हो जाए तो अंजाम खतरनाक होता है। रविंद्र पर बढ़ते कर्ज को चुकाने के लिए वो मकान बेचना चाहते थे। यही बात उनकी 36 वर्षीय पत्नी रीना सिंधु को नागवार गुजरी। तभी उसकी जिंदगी में दाखिल हुआ परितोष—एक ऐसा शख्स जो फिजियोथेरेपी के बहाने उसके करीब आया और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध पनपने लगे।
ऐसे रची गई साजिश
रीना और परितोष ने मिलकर रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची। एक रात मौका पाकर उन्होंने रविंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को कोटद्वार के जंगल में ले जाकर फेंक दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। मगर कुदरत का न्याय देखिए, पुलिस ने न सिर्फ शव बरामद किया बल्कि हत्या की गुत्थी भी सुलझा दी।
पूछताछ में रीना ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पति की जायदाद हड़पना चाहती थी और पति को बेघर करने की जिद ने उसे इस खौफनाक मोड़ पर ला खड़ा किया।
परिवार में मचा कोहराम
रविंद्र और रीना के दो मासूम बच्चे हैं। पड़ोसियों ने बताया कि डोईवाला में किराए के मकान में रहते समय अक्सर एक अजनबी (परितोष) घर आता-जाता दिखता था। खुद को वह महिला का रिश्तेदार बताता था। आज वही व्यक्ति पूरे परिवार का दुश्मन बन बैठा।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
कोटद्वार पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी परितोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है, “यह सिर्फ हत्या नहीं, रिश्तों के विश्वास को कुचलने की साजिश थी। कानून अपना काम करेगा और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”
👉 NGV PRAKASH NEWS

