
पत्नी ने प्रेमी संग रचाई शादी, बाद में पति समेत 10 लोगों पर कराया केस दर्ज
गाजीपुर, 21 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS
गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के जमुआव गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, लेकिन इसके बाद विवाहिता ने पति, ससुराल के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया।
जानकारी के अनुसार, जमुआव गांव निवासी रोहित की शादी वर्ष 2023 में हुई थी। शादी के बाद रोहित अपनी पत्नी को लेकर नोएडा चला गया था, जहां वह एक कंपनी में नौकरी करता था। इसी दौरान पड़ोस के गांव का युवक पिंटू भी उसी कंपनी में काम करने लगा और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। रोहित का आरोप है कि उसने कई बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, लेकिन पिंटू की जान से मारने की धमकी की वजह से वह चुप रहा।
कुछ दिन पहले रोहित अपनी पत्नी को लेकर गांव लौट आया। बुधवार शाम उसकी पत्नी ने दवा लाने के बहाने रोहित को बाहर भेजा और इस दौरान प्रेमी पिंटू को बुलाकर खेत की ओर चली गई। गांव के लोगों ने दोनों को खेत में रंगे हाथ पकड़ लिया और परिवार वालों के साथ मिलकर दोनों को पास के काली मंदिर ले गए।
गांववालों और परिवार की मौजूदगी में पत्नी और उसके प्रेमी ने शादी करने की इच्छा जताई। ग्रामीणों के दबाव और परिस्थिति को देखते हुए रोहित और उसके परिवार ने मंदिर में ही दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद मामला नया मोड़ ले लिया। विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास, देवर, ननद समेत 10 लोगों पर बंधक बनाने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।
थाना अध्यक्ष करंडा के अनुसार, “शादी कराने का कोई वैधानिक आधार नहीं है। जब तक पहली शादी से तलाक नहीं होगा, तब तक दूसरी शादी वैध नहीं मानी जा सकती। मामले में पीड़िता की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

