सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नगर बाजार के साई मोबाइल सेंटर की दुकान में चोरी का खुलासा

Gyan Prakash Dubey


बस्ती: थाना नगर पुलिस और सर्विलांस सेल ने मोबाइल चोरी का किया खुलासा, 76 मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती, 21 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS

बस्ती जिले में थाना नगर पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का सफल खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी गए 76 मोबाइल बरामद करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के मौजूदगी में बताया कि कस्बा नगर बाजार स्थित साईं मोबाइल सेंटर की दुकान से 15/16 मई 2025 की रात शटर उखाड़कर कई स्मार्टफोन, की-पैड फोन और मोबाइल एसेसरीज़ चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पीड़ित सूरज कुमार पुत्र हीरालाल निवासी लखनहट, थाना नगर ने थाने में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत पर थाना नगर में मु.अ.सं. 108/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में गहन छानबीन करते हुए आज 21 जून 2025 को तड़के करीब 4:30 बजे कस्बा फुटहिया ओवरब्रिज के नीचे से मुख्य अभियुक्त शिवा गौतम पुत्र रामबृक्ष निवासी मझौवा कला, थाना रुधौली, बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गए 76 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

अभियुक्त की पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में शिवा गौतम ने बताया कि उसने अपने साथी सतीश यादव पुत्र सियाराम निवासी बैहार, थाना कप्तानगंज, बस्ती के साथ मिलकर साईं मोबाइल सेंटर की दुकान से शटर खोलकर चोरी की थी। चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में वह निकला था। पूछने पर बताया कि उसका साथी सतीश घटना के बाद महाराष्ट्र के पुणे भाग गया है और फोन पर लगातार संपर्क में है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त शिवा गौतम का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पूर्व में दर्ज मुकदमे इस प्रकार हैं:

  • मु.अ.सं. 179/2023 धारा 406, 420, 504 भा.दं.सं., थाना रुधौली, बस्ती
  • मु.अ.सं. 179/2025 धारा 305A, 317(2) बीएनएस, थाना कोतवाली, बस्ती
  • वर्तमान मामला: मु.अ.सं. 108/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस, थाना नगर, बस्ती

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में थाना नगर और सर्विलांस सेल की टीम का अहम योगदान रहा। टीम में शामिल रहे:

  • प्रभारी निरीक्षक नगर: चन्दन कुमार
  • प्रभारी सर्विलांस: उ.नि. शशिकांत
  • उ.नि. मृत्युंजय मिश्र, उ.नि. अवधेश शर्मा, उ.नि. मो. मुस्तफा
  • हेड कांस्टेबल: महेंद्र यादव, देवेश यादव, सत्येंद्र, अंगद मौर्य
  • कांस्टेबल: प्रमोद साहनी, रमेश कुमार यादव, संतोष यादव, विक्रम सिंह, दीपक कुमार, विजय प्रताप यादव

पुलिस अधीक्षक ने टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश और चोरी के शेष सामान की बरामदगी का निर्देश दिया है।

👉 NGV PRAKASH NEWS आपके लिए लाता रहेगा हर बड़ी खबर का सटीक और निष्पक्ष विश्लेषण।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *