

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
50 हजार का इनामी शूटर शाहरुख पठान ढेर
: NGV PRAKASH NEWS
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश –
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र स्थित बिजोपुरा चौराहे के पास एसटीएफ और कुख्यात बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा नाम सामने आया। इस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी और संजीव जीवा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर शाहरुख पठान पुलिस की गोली से मारा गया। वह मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र का रहने वाला था और उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसटीएफ मेरठ यूनिट को लंबे समय से शाहरुख पठान की तलाश थी। खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस टीम बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल क्षेत्र में पहुंची, तो वहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जिसमें शाहरुख पठान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घटनास्थल से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल, दो रिवॉल्वर, कई जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। शाहरुख पठान का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर रहा है और वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराध जगत में एक डर का नाम बन चुका था। वह कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा का खास शार्प शूटर था और कई वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा चुका था।
एसटीएफ की इस सफलता को पुलिस महकमा बड़ी उपलब्धि मान रहा है, क्योंकि शाहरुख पठान जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी या मुठभेड़ में मौत से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ नीचे आने की संभावना है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि मुठभेड़ के समय शाहरुख के साथ और कौन-कौन मौजूद था।
NGV PRAKASH NEWS
