NGV PRAKASH NEWS

अवैध संबंध में पति की हत्या, भांजे संग मिलकर रची साजिश; 11 महीने बाद खुलासा
धौलपुर, 30 जनवरी 2026.
राजस्थान के धौलपुर जिले से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने सगे भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करीब 11 महीने की जांच के बाद किया है। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे और बाद में हरियाणा जाकर शादी कर ली।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसाख गांव का है। 15 फरवरी 2025 को गांव निवासी 45 वर्षीय शंकर सिंह लोधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस समय परिजनों और ग्रामीणों को यही बताया गया कि शंकर सिंह की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम कराया था और शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
मृतक के बड़े भाई राजेश सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 15 फरवरी की शाम करीब पांच बजे शंकर सिंह अपने भांजे हरेंद्र सिंह के साथ खेत पर गया था। शाम साढ़े सात बजे हरेंद्र घर लौट आया, लेकिन शंकर सिंह वापस नहीं आया। अगले दिन सुबह खेत में उसका शव मिला, जिसके पास शराब की बोतल भी पड़ी थी। शुरुआती जांच में किसी तरह की आशंका नहीं जताई गई।
करीब 11 महीने बाद जब विसरा रिपोर्ट आई तो पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया। रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा जांच तेज की। जांच में सामने आया कि शंकर सिंह की पत्नी रूबी और उसका सगा भांजा हरेंद्र सिंह लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। दोनों के बीच लगातार मोबाइल पर बातचीत होती थी। परिवार और स्वयं शंकर सिंह को भी इस रिश्ते की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उसने दोनों पर सख्त रोक लगा दी थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इसी रंजिश में रूबी और हरेंद्र ने शंकर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत 15 फरवरी 2025 को हरेंद्र अपने मामा शंकर सिंह को खेत पर ले गया, जहां शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर उसे पिला दी गई। जहरीली शराब पीने से शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गांव में यह अफवाह फैला दी गई कि उसकी मौत अधिक शराब पीने के कारण हुई है।
हत्या के बाद आरोपी रूबी और हरेंद्र गांव छोड़कर हरियाणा भाग गए और वहां जाकर दोनों ने शादी कर ली। मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के साथ विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को हत्या के पुख्ता सबूत मिले।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि जहर की पुष्टि के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रूबी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि हरेंद्र सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश और वारदात को स्वीकार कर लिया है। यह मामला रिश्तों में टूटते भरोसे और अपराध में बदलते अवैध संबंधों की भयावह तस्वीर पेश करता है।
NGV PRAKASH NEWS
