

➖➖➖➖➖➖➖➖➖
नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर भगाने वाली 25 वर्षीय युवती गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
जांजगीर-चांपा, 14 जुलाई 2025 | NGV PRAKASH NEWS
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवती को एक नाबालिग लड़के को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ अनाचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, जो सामान्यतः नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त होता है।
मामले की शुरुआत 1 जुलाई 2025 को हुई, जब जांजगीर थाने में एक नाबालिग बालक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 605/25, धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर की टीम ने सायबर तकनीक की सहायता से बालक की लोकेशन ट्रेस की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग लड़का जगदलपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगदलपुर में दबिश देकर युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान युवती ने कबूल किया कि उसने नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर भगाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती के जुर्म को स्वीकार करने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया |
NGV PRAKASH NEWS
