

NGV PRAKASH NEWS
युवती पर पॉक्सो एक्ट में केस, नाबालिग लड़के को फंसाकर वसूली की थी साजिश
गोरखपुर, 15 जुलाई 2025
गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती पर एक नाबालिग लड़के को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, धमकी और वसूली की साजिश रचने का आरोप लगा है। तिवारीपुर थाना क्षेत्र की इस घटना में पुलिस ने युवती और उसकी मां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और वसूली की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से बांसगांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा शहर के एक कॉलेज में 11वीं का छात्र है। कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान एक युवती से हुई थी, जो उससे दोस्ती के बहाने धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाने लगी। युवती ने लड़के से रील्स बनवाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इसके बाद वह किशोर पर अपने घर आने का दबाव बनाने लगी।
बताया गया कि 10 जून को युवती ने किशोर को अपने घर बुलाया, जहां उसकी मां भी मौजूद थी। वहां उसने किशोर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह शादी नहीं करेगा और पैसे नहीं देगा तो उस पर बलात्कार का आरोप लगा देगी। इतना ही नहीं, उस पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला गया। किसी तरह से किशोर डर के मारे वहां से भाग निकला और घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई।
इसके बाद किशोर के पिता ने तिवारीपुर थाने में तहरीर दी। खास बात यह रही कि युवती भी उसी दिन थाने पहुंचकर किशोर के खिलाफ रेप का आरोप लगाने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो पूरा प्रकरण सामने आया।
जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त युवती पहले भी इस तरह के काम कर चुकी है |
NGV PRAKASH NEWS
