शहर से…


दिल्ली, 13 अगस्त 2025 —
राजधानी के बाहरी इलाके नरेला के लामपुर स्थित एमके स्विमिंग पूल में नौ वर्षीय दो बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पूल के ठेकेदार अनिल कुमार और केयर टेकर मुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से आपत्तिजनक सामान और सीसीटीवी डीवीआर भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त को दोनों बच्चियां अपने घर से करीब छह-सात किलोमीटर दूर स्थित इस स्विमिंग पूल में तैराकी करने आई थीं। इससे पहले भी वे यहां एक बार आ चुकी थीं। घटना के दिन पूल का गेट खुला था और कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसी दौरान ठेकेदार अनिल ने दोनों बच्चियों को पकड़कर पूल परिसर के एक कमरे में बंद कर दिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद केयर टेकर मुनील ने भी दोनों के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद दोनों ने बच्चियों को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा।
घटना के बाद बच्चियां डरी-सहमी रहीं, लेकिन 7 अगस्त को एक पीड़िता ने अपनी चाची को पूरी बात बताई। चाची ने तुरंत मां को जानकारी दी और 8 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बच्चियों का मेडिकल कराकर 9 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(2) (सामूहिक बलात्कार), 127 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 351 (आपराधिक धमकी) और पाक्सो अधिनियम की धारा 6 व 10 के तहत मामला दर्ज किया।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि एसीपी नरेला राकेश कुमार और एसएचओ नरेला राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अनिल बिहार के समस्तीपुर और मुनील उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इन आरोपियों ने पहले भी अन्य बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत तो नहीं की। घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है और अभिभावकों ने अपने बच्चों को पूल भेजना पूरी तरह बंद कर दिया है।
NGV PRAKASH NEWS
