शादी का झांसा दे महीनों किया दुष्कर्म – अब मारपीट कर छोड़ा..

Gyan Prakash Dubey


बस्ती में सनसनी: छात्रा को शादी का झांसा देकर नोएडा ले गया युवक, महीनों तक किया दुष्कर्म, विरोध पर पीटा और छोड़ गया

बस्ती, 20 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बभनान क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया गया और फिर उसे नोएडा ले जाकर करीब आठ महीने तक दुष्कर्म किया गया। जब छात्रा ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने न सिर्फ मना कर दिया बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसे बभनान में छोड़ दिया।

प्रेम संबंध से शुरू हुई वारदात

मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने गौर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अनुसूचित जाति की है और तीन साल पहले जब 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तभी उसकी पहचान भटहा जंगल बलदेव पुरवा निवासी वीरेंद्र वर्मा से हुई। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान ही वीरेंद्र ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और कई बार बभनान में उसका शोषण किया।

शादी का वादा और नोएडा तक सफर

छात्रा का कहना है कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसे विश्वास दिलाया और अपने साथ नोएडा ले गया। वहां करीब सात से आठ महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान जब भी छात्रा ने शादी की बात उठाई, आरोपी टालता रहा। आखिरकार जब पीड़िता ने पुलिस में जाने की धमकी दी तो आरोपी भड़क गया और उसके साथ मारपीट की।

बहन की भूमिका भी संदेह के घेरे में

छात्रा ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में आरोपी की बहन भी शामिल थी। पीड़िता का कहना है कि मारपीट के बाद उसे बभनान में छोड़ दिया गया।

पुलिस की जांच शुरू

गौर थानाध्यक्ष परमाशंकर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गौर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र बर्मा के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *