NGV PRAKASH NEWS


फिरोजाबाद: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने की हत्या, प्रेमी पर भी दुष्कर्म का केस
फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के नगला जाट गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को प्रेमी के साथ देखकर गुस्से में कुल्हाड़ी से 13 वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वारदात की पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात किशोरी प्रेमी से मिलने खेत में गई थी। वह पिता का मोबाइल भी अपने साथ ले गई थी। चारपाई पर मोबाइल न मिलने पर पिता को शक हुआ। घर में तलाशने पर जब बेटी नहीं मिली तो वह खेत की ओर निकला। वहां उसने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया।
पुलिस की मानें तो मौके का फायदा उठाकर प्रेमी भाग निकला, लेकिन गुस्से से बेकाबू पिता ने वहीं कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार कर बेटी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि छह वार उसकी गर्दन पर और सात वार शरीर के अन्य हिस्सों पर किए गए थे।
आरोपी का कबूलनामा
पहले पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई।
प्रेमी की गिरफ्तारी और दुष्कर्म केस
घटना के बाद पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उस पर नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल साक्ष्य जुटाने के लिए स्लाइड बनाकर जांच कराई जाएगी।
गिरफ्तारी के दौरान प्रेमी ने बताया कि वह मजदूरी करता है और पिछले एक साल से किशोरी से उसका प्रेम संबंध था। सोमवार रात भी वह उससे मिलने आया था।
घटना से गांव में मातम
मृतका की मां और बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतका का भाई, जो गुरुग्राम में नौकरी करता है, ने कहा कि उसे इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी। मंगलवार सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत गईं, तो उन्होंने किशोरी का लहूलुहान शव देखा। इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह वारदात न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को झकझोरती है, बल्कि समाज में मौजूद झूठी इज्जत और अंधी सोच पर भी सवाल खड़े करती है।
NGV PRAKASH NEWS
