NGV PRAKASH NEWS


लखनऊ में बेकरी की आड़ में गांजा सप्लाई करने वाला गिरोह बेनकाब
लखनऊ, 21 अगस्त 2025।
पुलिस से बचकर गांजा बेचने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं ऐसा ही एक मामला लखनऊ का है जहाँ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है। यहां राजा बेकर्स के नाम से चल रही दुकान से गांजे की सप्लाई की जा रही थी। शनिवार को एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बेकरी संचालक आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को फ्रीजर, नमकीन के पैकेट और बिस्कुट के डिब्बों से करीब डेढ़ किलो गांजा और तीन हजार रुपए नकद बरामद हुए। जांच में सामने आया कि आशीष यादव ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर गांजा बेचा करता था।
इस तरह देता था “ऑफर”
- 500 रुपए की गांजे की पुड़िया खरीदने पर 50 रुपए की पेस्ट्री या हॉट डॉग मुफ्त।
- 1000 रुपए की पुड़िया पर 100 रुपए तक का बेकरी सामान फ्री।
- शनिवार और रविवार को होती थी सबसे ज्यादा बिक्री।
सूत्रों के अनुसार, आशीष न केवल अपनी दुकान पर बल्कि आसपास के क्षेत्रों और एक शिक्षण संस्थान में भी गांजे की सप्लाई करता था।
गिरोह के सदस्य फरार
छापेमारी के दौरान आशीष के दो कर्मचारी मौके से भाग निकले। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं, आशीष के मोबाइल से मिले डेटा से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को शक है कि यह मामला एक संगठित गिरोह से जुड़ा है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आशीष यादव से पूछताछ जारी है और इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
NGV PRAKASH NEWS
