

कानपुर में होटल से देह व्यापार का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
NGV PRAKASH NEWS | 24 अगस्त 2025
कानपुर।
रेलबाजार पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास स्थित होटल राजेंद्र पैलेस में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल में छापा मारकर तीन युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया, जबकि होटल मैनेजर लोकेश बाजपेई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्राहक बनकर गई पुलिस
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया। जैसे ही अंदर सौदेबाजी की पुष्टि हुई, इशारा मिलते ही एसीपी कैंट ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही होटल में अफरातफरी मच गई और कई लोग आपत्तिजनक हालत में पाए गए।
कांग्रेस नेता का नाम जुड़ा
जांच में सामने आया कि होटल कांग्रेस नेता राजेश सिंह का है, जिसे उन्होंने अशोक पटेल और पुनीत कुमार को लीज पर दिया हुआ था। पुलिस को शक है कि लंबे समय से यहां देह व्यापार का नेटवर्क चलाया जा रहा था। फिलहाल दोनों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
अधेड़ ग्राहक ज्यादा
इस कार्रवाई के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि होटल में ग्राहकों में युवाओं से अधिक अधेड़ उम्र के लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि अधिकतर की उम्र 42 से 55 वर्ष के बीच थी। पकड़े जाने पर कई आरोपियों ने पुलिस से छोड़ देने की गुहार भी लगाई। देर रात तक सभी ग्राहकों और युवतियों से पूछताछ की जाती रही।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों पर देह व्यापार निरोधक अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल मालिक और लीजधारकों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
सामाजिक पहलू
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि शहर के बीचों-बीच बने बड़े होटलों में किस तरह से संगठित तरीके से देह व्यापार चलाया जाता है और समाज में इसका असर किस तरह पड़ता है। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक होटल तक सीमित है बल्कि इस पूरे नेटवर्क की कड़ी खोल सकती है।
✍️ NGV PRAKASH NEWS
