अपराधियों के खिलाफ परशुरामपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही- 6 वारंटी को किया गिरफ्तार

Gyan Prakash Dubey


परसरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह वारंटी गिरफ्तार

NGV PRAKASH NEWS | बस्ती | 24 अगस्त 2025

बस्ती।
जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए परसरामपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छह वारंटी अभियुक्तों को धर दबोचा। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिन्नदन सिंह के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चलाया गया।

थानाध्यक्ष की निर्णायक भूमिका

थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने नेतृत्व करते हुए टीम को स्पष्ट निर्देश दिया था कि वांछित और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। उनके निर्देशन में पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

गिरफ्तार व्यक्तियों में –

  • रमावती पत्नी रामछतर, निवासी ग्राम धेनुगंवा खुर्द (धारा 323/504/506 IPC)
  • रमा देवी उर्फ रमावती पत्नी हितराम उर्फ हरेराम, निवासी धेनुगंवा खुर्द (धारा 323/504/506 IPC)
  • पुष्पा देवी पत्नी प्रमोद शर्मा, निवासी रानीपुर बेरता (धारा 323, 504 IPC)
  • बाली यादव पुत्र रामेश्वर यादव, निवासी गोविन्दपुर लाला
  • सुग्रीव यादव पुत्र स्व. रामेश्वर यादव, निवासी गोविन्दपुर लाला
  • हनुमान यादव पुत्र सुग्रीव यादव, निवासी गोविन्दपुर लाला

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस अभियान में उपनिरीक्षक झारखंडे पांडेय, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल लव कुश सिंह, कांस्टेबल राहुल कन्नौजिया और महिला कांस्टेबल माला देवी शामिल रहे।

सख्ती का संदेश

थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना है। उनकी इस सक्रियता से थाना परसरामपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर एक मजबूत संदेश गया है।


✍️ NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *