

बीएससी छात्रा का आरोप: मुस्लिम युवक होटल में ले जाकर करता रहा शारीरिक शोषण, मारपीट और धमकियां भी दीं
लखनऊ,
27 अगस्त 2025,
राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीएससी की छात्रा ने एक युवक पर होटल में ले जाकर लगातार शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी रेहान खान पिछले दो महीने से उसे धमकाकर संबंध बना रहा था।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि रेहान न केवल उसका पीछा करता था बल्कि कोचिंग से घर तक आते समय बीच रास्ते पर ऑटो रोककर उसका मोबाइल भी चेक करता था। जब छात्रा विरोध करती तो आरोपी धमकी देता कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसके पिता और भाई को गोली मार देगा।
होटल में करता था शोषण
छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी कई बार उसे धमकाकर सरदार भगत सिंह मार्ग स्थित एक ओयो होटल ले गया। वहां दूसरों की आईडी से कमरे की बुकिंग कर वह जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। छात्रा ने दावा किया कि होटल में आरोपी ने उसके कपड़े उतरवाकर मारपीट की और उठक-बैठक तक करवाई। आखिरी बार यह घटना 21 अगस्त को हुई, जिसकी रिकॉर्डिंग होटल के सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है।
परिवार में दहशत
पीड़िता ने बताया कि लगातार बढ़ती धमकियों से परेशान होकर उसने पूरी बात अपनी बुआ को बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार धमकी दे रहा है जिससे पूरा परिवार दहशत में है।
पुलिस की कार्रवाई
इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
