NGV PRAKASH NEWS


हाईवोल्टेज ड्रामा: बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद में युवती 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ी, पुलिस-टाटा स्टील टीम ने किया रेस्क्यू
जमशेदपुर,
27 अगस्त 2025,
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार देर शाम एक नशे में धुत युवती के हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना मरीन ड्राइव इलाके की है, जहां करीब 100 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर युवती लगातार अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद करती रही।
स्थानीय लोगों ने जब युवती को टावर पर चढ़ते देखा तो उनके होश उड़ गए। युवती राहगीरों से कहती रही – “मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ, नहीं तो मैं कूद जाऊंगी।” इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार सिर्फ बॉयफ्रेंड को बुलाने की रट लगाती रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके की बिजली सप्लाई काटनी पड़ी।
एक स्थानीय युवक ने हिम्मत दिखाकर पोल पर चढ़कर युवती से बात करने की कोशिश भी की, मगर युवती ने धमकी देते हुए कहा कि बॉयफ्रेंड को बुलाए बिना वह नीचे नहीं उतरेगी। इस हाईवोल्टेज ड्रामे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
करीब डेढ़ घंटे तक चली मशक्कत के बाद पुलिस ने टाटा स्टील कंपनी से मदद मांगी। कंपनी की ओर से क्रेन और रेस्क्यू टीम भेजी गई। आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने बताया कि युवती नशे की हालत में थी और उसने अपना परिचय स्पष्ट नहीं दिया। फिलहाल पुलिस उसके कथित बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है ताकि असल वजह का पता लगाया जा सके।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे लोग “जमशेदपुर का हाईवोल्टेज ड्रामा” कहकर शेयर कर रहे हैं।
NGV PRAKASH NEWS
