NGV PRAKASH NEWS


फतेहपुर में सनसनीखेज मामला: युवती का अपहरण, गैंगरेप और जबरन धर्मांतरण; 14 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
फतेहपुर, 10 सितम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने एक युवती का अपहरण कर गैंगरेप किया और फिर उसे एक मौलवी के घर ले जाकर जबरन धर्मांतरण करा दिया। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई।
घटनाक्रम
- युवती का आरोप है कि 5 मार्च को गांव के हसीन, नवाब और मुख्तार ने उसे बहाने से कार में बैठाया और कौशांबी जिले में एक महिला सन्नो के घर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
- इसके बाद उसे फतेहपुर लाकर आरोपी खलील के घर रखा गया, जहां हसीन लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और उसे बेचने की योजना की भी बात करता था।
- एक दिन आरोपियों ने पीड़िता को मौलवी के पास ले जाकर धर्मांतरण कराया और उसका मुस्लिम नाम रख दिया।
- 12 अगस्त को हसीन उसे अपने घर ले आया, जहां उसके परिवारवालों ने भी गाली-गलौज और मारपीट की।
- किसी तरह युवती घर पहुंची और परिवार को जानकारी दी।
इसके बाद पीड़िता ने गाजीपुर थाने में 14 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
- कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।
ललौली में धर्मांतरण दबाव वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
इसी बीच फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र से धर्मांतरण दबाव बनाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी मोहम्मद शोएब पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
- सोमवार देर रात थाना ललौली और हुसैनगंज पुलिस टीम ने याकूबपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग की तो शोएब को रोका गया।
- वह पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसके पैर में चोट आई।
- आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- सीओ बिंदकी प्रगति यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
माहौल और असर
यह मामला न केवल फतेहपुर बल्कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था और धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर चिंता पैदा करता है। हाल के दिनों में फतेहपुर और आसपास के जिलों में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस पर अब दबाव है कि वह न केवल आरोपियों को कठोर सजा दिलाए बल्कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कदम भी उठाए।
– NGV PRAKASH NEWS




