NGV PRAKASH NEWS


शर्मनाक घटना: पति ने पत्नी और छात्र नेता का निकाला जुलूस, वीडियो वायरल
पुरी, ओडिशा –
ओडिशा के पुरी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी को शक के आधार पर ऐसी सज़ा दी, जिसने पूरे समाज को हिला कर रख दिया।
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। पत्नी अलग किराए के कमरे में रहती थी। बीते दिनों पति अपने चार-पांच दोस्तों के साथ अचानक उसके कमरे पर पहुंचा और जबरन अंदर घुस गया। कमरे में एक छात्र नेता मौजूद था। इसके बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी को घसीटते हुए बाहर निकाला, उसके गले में माला डाल दी और मुंह भी बांध दिया।
इतना ही नहीं, पति और उसके साथियों ने छात्र नेता के कपड़े उतरवा दिए। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही बचा था। इसके बाद दोनों को पीटते हुए सड़क पर जुलूस निकाला गया। महिला ने उस समय मैक्सी पहनी हुई थी और पैरों में चप्पल तक नहीं थी।
हैरानी की बात यह है कि आसपास खड़े लोग इस शर्मनाक घटना को देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला को गले में हार डालकर अपमानित किया गया और सड़क पर घुमाया गया। पति का आरोप है कि पत्नी का छात्र नेता के साथ अवैध संबंध था।
यही नहीं पति ने छात्र नेता से पत्नी की मांग भी भरवाई..
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 यह घटना समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता की कमी की ओर भी इशारा करती है। किसी भी तरह का निजी विवाद कानून के दायरे में सुलझाया जाना चाहिए, न कि इस तरह सरेआम अपमान करके।
(NGV PRAKASH NEWS)




