NGV PRAKASH NEWS


आगरा में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, भाजपा नेता समेत तीन गिरफ्तार
13 सितम्बर 2025, आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। न्यू आगरा पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि आरोपियों ने एक युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया, उसकी युवती संग अश्लील वीडियो बनाई और फिर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
कैसे हुआ खुलासा
मामला टीपी नगर (हरीपर्वत) स्थित जैन होटल का है। जानकारी के मुताबिक, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-8 निवासी युवक की फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने शादी कराने का झांसा देकर युवक को होटल बुलाया। यहां उसे पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर युवती ने उसके साथ अश्लील वीडियो बनाई।
इसके बाद वीडियो दिखाकर युवक को धमकाया गया कि यदि उसने रुपये नहीं दिए तो दुराचार का केस दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे। यहां तक कि उसे कानूनी नोटिस भी भेजा गया।
पीड़ित युवक ने बुधवार को एक आरोपी को दीवानी में पकड़कर पुलिस को सौंपा था। इसके बाद तहरीर के आधार पर शकील, विराट, पिंकी, मनीष सहानी और होटल संचालक-कर्मचारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
भाजपा नेता भी शामिल
गुरुवार को पुलिस ने शकील को जेल भेज दिया था। वहीं शुक्रवार को मथुरा निवासी पिंकी, मनीष सहानी और विराट को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, मनीष सहानी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व पदाधिकारी है।
पुलिस को और खुलासों की उम्मीद
पुलिस को शक है कि यह गैंग लंबे समय से लोगों को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर रहा है। पूछताछ में शकील ने माना कि वह पहले भी कई लोगों को इसी तरीके से फंसा चुका है और उनसे मोटी रकम वसूल कर चुका है। पुलिस का मानना है कि इस गैंग के खिलाफ और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।
NGV PRAKASH NEWS
