NGV PRAKASH NEWS
👉 मोदी ने कहा कि जीएसटी की दरों में उलझा था व्यापारी..
अरे भाई उलझाया किसने था आप ही ने तो..


जीएसटी की नई दरों पर पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर दिया जोर
नई दिल्ली, 22 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम 5 बजे तय समयानुसार राष्ट्र को संबोधित किया और 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों का विस्तार से उल्लेख किया। अपने लगभग 19 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने इसे “जीएसटी बचत उत्सव” करार देते हुए कहा कि इससे गरीब, मध्यमवर्गीय, नियो मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं, दुकानदार और उद्यमी सभी को लाभ होगा।
मोदी ने कहा कि सोमवार यानी नवरात्रि के पहले दिन से देश में “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार” लागू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर केवल 5% और 18% की दरें रखी गई हैं। आम इस्तेमाल की कई वस्तुएं सस्ती होंगी, जबकि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर जीएसटी 40% तक बढ़ाया गया है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘मेड इन इंडिया’ और ‘स्वदेशी’ पर जोर देते हुए कहा कि भारत के लोगों को उन वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए जो देश में निर्मित हों। उन्होंने कहा—”गर्व से कहो, ये स्वदेशी है। हर घर, हर दुकान स्वदेशी का प्रतीक बने, यही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है।”
मोदी ने यह भी कहा कि पहले दर्जनों टैक्स और चेकपोस्ट के कारण व्यापारियों को भारी दिक्कत होती थी। उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे 2014 से पहले कंपनियों को सामान एक शहर से दूसरे शहर भेजने में महीनों की मशक्कत करनी पड़ती थी।
संबोधन के दौरान उन्होंने ‘नियो मिडिल क्लास’ का भी उल्लेख किया। पीएम के मुताबिक, पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और अब नियो मिडिल क्लास एक नई सामाजिक-आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। इस वर्ग के लिए टैक्स में बड़ी राहत दी गई है—12 लाख तक की आय टैक्स फ्री कर दी गई है। मोदी ने कहा कि अब घर, टीवी, फ्रिज, बाइक, स्कूटर और घूमने-फिरने पर भी खर्च कम होगा।
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच प्रधानमंत्री ने भारत के निवेश माहौल पर राज्य सरकारों को सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर राज्य को मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाना होगा।
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और जीएसटी की नई दरों के लागू होने की शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्वदेशी के मंत्र से ही भारत की समृद्धि और विकास को नई गति मिलेगी।
NGV PRAKASH NEWS




