

NGV PRAKASH NEWS
दहेज ना मिलने पर विवाहिता को कमरे में बंद कर छोड़ा सांप, पैर में डसा तो हंसी उड़ाते रहे ससुरालीजन, पति समेत सात पर मुकदमा
कानपुर। 22 सितंबर 2025।
कानपुर के कर्नलगंज इलाके से दहेज उत्पीड़न का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने कमरे में बंद कर दिया और उसके बिस्तर पर सांप छोड़ दिया। सांप के डसने के बाद भी परिवारजन मदद करने के बजाय बाहर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। किसी तरह विवाहिता ने अपनी बहन को फोन किया, जिसने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
शादी के बाद से ही शुरू हुआ उत्पीड़न
पीड़िता की बहन रिजवाना के अनुसार, रेशमा की शादी 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शाहनवाज खान उर्फ अयान से हुई थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही ससुराल पक्ष ने दहेज में पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले घरवालों ने डेढ़ लाख रुपये देकर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद पांच लाख रुपये और मांगने लगे।
बेटी से अलग कर कमरे में बंद किया
आरोप है कि 19 सितंबर की रात रेशमा को तीन वर्षीय बेटी से अलग कर पति व ससुरालवालों ने कमरे में बंद कर दिया। सुबह पांच बजे उसने देखा कि बिस्तर पर एक काला सांप रेंग रहा है। घबराने से पहले ही सांप ने उसके दाएं पैर में काट लिया। दर्द और डर से वह चीखती रही, दरवाजा पीटती रही, लेकिन ससुराल वाले बाहर खड़े होकर उसकी हालत पर हंसते रहे।
बहन ने बचाई जान
किसी तरह रेशमा ने मोबाइल से अपनी बहन रिजवाना को फोन किया। बहन के पहुंचने पर उसे गंभीर हालत में पहले उर्सुला और फिर एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता का इलाज जारी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की बहन रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने पति शाहनवाज खान, सास शमशाद बेगम, ससुर उमर, जेठ इमरान और ननद आफरीन, अमरीन व समरीन समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
- बीएनएस की धारा 3 व 4 – दहेज प्रतिषेध अधिनियम
- धारा 3 व 4 – मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम
- धारा 110 – गैर इरादतन हत्या का प्रयास
- धारा 115 (2) – स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का अपराध
- धारा 291 – पशु के प्रति लापरवाहीपूर्ण आचरण कर मानव जीवन संकट में डालना
- धारा 85 – महिला से पति व ससुरालवालों द्वारा क्रूरता करना
समाज के लिए संदेश
यह घटना फिर साबित करती है कि दहेज प्रथा आज भी समाज में कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए है। शादी के चार साल बाद भी विवाहिता को आर्थिक शोषण और क्रूरता का सामना करना पड़ा। पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है, वहीं महिला संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।
NGV PRAKASH NEWS




